Ndtv Yuva If Sara Ali Khan Gets A Chance To Make A Film What Kind Of Film Will She Make The Actress Herself Gave The Answer 8016796#publisher=newsstand

news image

'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों और करियर को लेकर ढेर सारी बातें की.

नई दिल्ली:

'एनडीटीवी युवा- यूथ फॉर चेंज' कॉन्क्लेव में बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मों और करियर को लेकर ढेर सारी बातें की. सारा अली खान ने ढेर सारे सवालों के जवाब दिए हैं. इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह अगर कोई फिल्म बनाएंगी तो किस तरह की बनाएंगी और अगर उन्हें कोई ऐसा रोल करना पड़े जो अमर हो तो वह कैसा रोल करना चाहेंगी ? इन सवालों पर सारा अली खान ने कहा कि वह अपने देश की बहुत प्यार करती हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा है, 'हमारे देश में ढेर सारी सभ्यता और इतिहास है. अगर मौका मिले कोई फिल्म प्रोड्यूस करने का तो मैं इस पर फिल्म बनाना पसंद करूंगी.' वहीं अमर किरदार करने को लेकर सारा अली खान ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में रानी का रोल करूं या फिर जोया अख्तर की फिल्म में एक मॉर्डन लड़की है. बल्कि मैं ऐसी मॉर्डन लड़की का रोल करना चाहती हूं जो जिम्मेदार हो और जिसके सपने हो.उस तरह की लड़की का रोल करना चाहूंगी.'

इसके अलावा सारा अली खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर भी ढेर सारी बातें की. उन्होंने मेंटल हेल्थ को कैसे मैनेज करने को लेकर कहा है, 'हमें ज्यादा से ज्यादा ईमानदार और ओरिजनल रहने की जरूरत है. आपकी सांस चल रही हैं और जिंदा हैं. आपके मां-बाप आपको प्यार करते हैं, यही बहुत होता है. क्योंकि लोग तो आपके बारे में सब चीज कहते रहते हैं. लेकिन हर चीज को सुनिए उसके बाद खुद से सोचिए फिर फैसला लीजिए.आप ओथेंटिक  और ओरिजलन रहेंगे तो लोग आपसे सच्चा प्यार करेंगे.'

Post a Comment

0 Comments