Neetu Kapoor Granddaughter Samara Turns 14 Sang Ranbir Kapoor Yeh Jawaani Hai Deewani Song Balam Pichkari In Cute Voice Video Viral 7990189#publisher=newsstand

news image

नीतू कपूर ने नातिन समारा के 14वें बर्थडे पर एक बचपन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्यूट आवाज में मामा रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी का बलम पिचकारी गाना गाती नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली:

नीतू कपूर की नातिन और रणबीर कपूर की भतीजी समारा साहनी आज यानी 23 मार्च, 2025 को 14 साल की हो गईं. इस मौके पर समारा को उनके खास दिन की बधाई देते हुए नीतू ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर अनदेखी तस्वीरों और वीडियो के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे हमारी खुशियों की किरण....लव यू", साथ ही उन्होंने एक प्यार भरी इमोजी भी शेयर की. एक अन्य पोस्ट में नीतू ने फैंस को एक प्यारा सा वीडियो भी दिखाया, जिसमें नन्हीं समारा फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में चाचा रणबीर के 'बलम पिचकारी' गाने को खुद गाती नजर आ रही हैं. हम उन्हें अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म का 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाना गाते हुए भी देख सकते हैं.

अपनी नाइटवियर में डाइनिंग टेबल पर बैठी नन्हीं समारा अपने प्रदर्शन के दौरान बेहद प्यारी लग रही थीं. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लिप शेयर करते हुए नीतू ने लिखा, "हमारी क्यूटनेस की झलक". 

Post a Comment

0 Comments