Narayan Rane News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि हम देशभक्त मुसलानों के खिलाफ कभी नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिशा सालियान मामले पर भी बयान दिया.
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि हम कभी भी देशभक्त मुसलमानों के खिलाफ नहीं रहे हैं. आज भी हम उनके खिलाफ नहीं हैं. हम आज भी उनके खिलाफ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि क्या हिंदू समुदाय का पक्ष लेना गलत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदु त्योहारों के दौरान पाकिस्तानी झंडे फहराए जाते हैं. हम पाकिस्तान में नहीं हैं, भारत में हैं.
'पाकिस्तान में अगर आप जय श्री राम...'
नितेश राणे आगे कहा, "पाकिस्तान में अगर आप जय श्री राम कहते हैं तो आपका गला काट दिया जाता है." अनिल परब पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे कम से कम हमें एक पत्र तो लिख सकते हैं.
दिशा सालियान मामले पर क्या बोले?
दिशा सालियान मामले पर उन्होंने कहा कि सालियान की शादी दिसंबर में होने वाली थी. यदि आरोप उस युवा लड़की के पिता द्वारा लगाए गए हैं जिसने उसे खो दिया है तो यह राजनीतिक मुद्दा नहीं हो सकता. अगर लड़की के पिता बोल रहे हैं तो यह राजनीतिक मुद्दा कैसे हो सकता है? उसके पिता सरकार के पास आने के बजाय अदालत चले गए हैं. नैतिकता और उद्धव ठाकरे परिवार का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है.
'वकील के पास रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे की ड्रग चैट'
नितेश राणे ने दावा किया कि दिशा सालियान के वकीलों के पास रिया चक्रवर्ती और आदित्य ठाकरे की ड्रग चैट है. जब वे कोर्ट आएंगे तो दूध का दूध या पानी का पानी हो जाएगा. उस समय उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने 70 दिनों तक सीबीआई को आने नहीं दिया.
कुणाल कामरा विवाद पर क्या बोले?
कुणाल कामरा विवाद पर उन्होंने कहा कि वह एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. खूब मस्ती कर रहे हैं. क्या उद्धव ठाकरे में कोई ऊर्जा है, वह कायर हैं.
0 Comments