पाकिस्तान दिवस 2025 के मौके पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कांपता हुआ भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भारत को धमकी देते वक्त वह कांप रहे थे.
Pakistan President Ali Zardari speech: भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) रविवार (23 मार्च) को पाकिस्तान दिवस सेलिब्रेट कर रहा था. इस मौके पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे. कार्यक्रम में तीनों सशस्त्र बलों की टुकड़ियां भी परेड में शामिल हुई थी. इस खास मौके पर एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने भाषण के दौरान बुरी तरह से कांप रहे थे. वो अपने संबोधन में भारत को धमकी देते हुए नजर आ रहे थे. उस दौरान बोलते हुए कांप रहे थे. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी नेता ने भारत को धमकाने की कोशिश की है. इससे पहले भी कई बार पीएम से लेकर अन्य नेताओं ने भारत को गीदड़ भभकी दी है.
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के कांपने वाले अंदाज को लेकर उनका सोशल मीडिया पर भी काफी मजाक बना. राष्ट्रपति जरदारी के पहले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ भी भारत के खिलाफ धमकी देते हुए काफी उत्तेजित दिखाई दे रहे थे.
What jokers have been imposed on our dear Pakistan…..a demented guy has been installed as President of Pakistan 🥲 pic.twitter.com/sWgHoWl5p2
— Nomi (@mali03) March 23, 2025
क्यों मनाया जाता है पाकिस्तान दिवस?
बता दें कि पाकिस्तान दिवस 23 मार्च 1940 को पारित लाहौर प्रस्ताव और 23 मार्च 1956 को पाकिस्तान के पहले संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है, जिसने पाकिस्तान को दुनिया का पहला इस्लामी गणराज्य बनाने में मदद की थी. 23 मार्च 1940 को मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर में कायदे-आज़म एम.ए. जिन्ना के नेतृत्व में तत्कालीन भारतीय मुस्लिम लीग की तरफ से पाकिस्तान प्रस्ताव पारित/अपनाया गया था, जिसमें भारत में ब्रिटिश-नियंत्रित क्षेत्रों के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में स्थित मुस्लिम बहुल प्रांतों को मिलाकर एक स्वतंत्र संघ की स्थापना करने का आह्वान किया गया था.
0 Comments