Pakistan Will Have To Vacate Pok India Tells PAK In Clear Words At Un 8003860#publisher=newsstand

news image

भारत ने मंगलवार को शांति स्थापना सुधारों पर संयुक्त राष्ट्र की बहस में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा बार-बार उठाने के लिए पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की. राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है. इस तरह बार-बार जिक्र करने से उनके अवैध दावों को वैध नहीं ठहराया जा सकता हैं.

नई दिल्‍ली:

भारत ने एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर साफ-साफ शब्‍दों में कह दिया है कि पाकिस्‍तान को पीओके खाली करना ही पड़ेगा. PoK पर पाकिस्‍तान का अवैध कब्‍जा है. भारत ने मंगलवार को शांति स्थापना सुधारों पर संयुक्त राष्ट्र की बहस में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा बार-बार उठाने के लिए पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की. सुरक्षा परिषद में बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि यह टिप्पणी उचित नही थी, और दोहराया कि यह क्षेत्र 'भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.'

'Pok से अवैध कब्‍जा खाली करना ही होगा'

राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर अनुचित टिप्पणी की है. इस तरह बार-बार जिक्र करने से न तो उनके अवैध दावों को वैध ठहराया जा सकता हैं और न ही उनके राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराते हैं.' उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह अपने "संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे" को आगे बढ़ाने के लिए मंच का ध्यान "भटकाने" की कोशिश न करे. साथ ही कहा कि पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के हिस्से पर "अवैध रूप से कब्जा" करना जारी रखे हुए है और उसे "इस क्षेत्र को खाली करना चाहिए".

Post a Comment

0 Comments