Political turmoil in Rajasthan due to SP MP's controversial comment on Rana Sanga, these veteran leaders of BJP-Congress got angry

news image

Rana Sanga News: राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान की राजस्थान के सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. कांग्रेस नेता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Rana Sanga News: राजपूत योद्धा राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन की विवादास्पद टिप्पणी से राजस्थान में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. इस टिप्पणी की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी निंदा की.

समाजवादी पार्टी के सांसद राजमीलाल सुमन के बयान की निंदा करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है."

सीएम भजनलाल शर्मा ने साधा निशाना
उन्होंने आगे लिखा, "जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. वोटों के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं. इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए."

दीया कुमारी ने की बयान की आलोचना
उनके अलावा प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा, "वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी, जिनके शौर्य की गाथा राजस्थान की मिट्टी के कण-कण से सुनाई देती है. जिनकी वीरता की कहानी सुनकर यहां बच्चे बड़े हुए हैं, 80 घाव खाकर भी देश के लिए लड़ने वाले देशभक्त योद्धा के लिए कहा गया 'गद्दार' शब्द, ना सिर्फ महाराणा सांगा और राजस्थान, बल्कि देश के शौर्य और बलिदान का भी अपमान है."

डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, "सपा सांसद रामजी लाल सुमन का यह बयान शर्मनाक और निंदनीय है. उन्हें देश की वीरता को कलंकित करने वाले इन कटु शब्दों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए."

गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी की निंदा
वहीं सपा सांसद के बयान की केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी निंदा की. उन्होंने कहा, "भारत के इतिहास की समीक्षा करने वाले एक हजार वर्ष बाद या जब भी समीक्षा करेंगे तो कभी बाबर और राणा सांगा की तुलना नहीं कर पाएंगे. महाराणा सांगा ने स्वतंत्रता की जो अलख जगाई थी, उसने न सिर्फ भारत को गुलाम होने से बचाया बल्कि भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया था. कुछ तुच्छ बुद्धि और छोटे दिल के लोग ऐसी चर्चाएं करते हैं."

कांग्रेस नेता ने की सख्त कार्रवाई की मांग
इसके अलावा राणा सांगा पर दिए समाजवादी पार्टी के सांसद के बयान की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी आलोचना की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "अस्सी घाव लगे थे तन पे, फिर भी व्यथा नहीं थी मन में. मातृभूमि की रक्षा में अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पण करने वाले, अदम्य साहस, वीरता,त्याग और स्वाभिमान के प्रतीक  वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर सासंद राम लाल सुमन द्वारा संसद में अमर्यादित टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है व माफी योग्य नहीं है."

उन्होंने एक्शन की मांग करते हुए आगे लिखा, "उन पर सख्त करवाई होनी चाहिए और मैं भारत सरकार से अपील करूंगा की संसद में ऐसा प्रस्ताव लेकर आए जिससे इतिहास के महापुरुषों पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालो की संसद सदस्यता रद्द की जा सके."

ये भी पढ़ें

इस मंदिर में जब खोला गया 'खजाना', नोटों का पहाड़ गिनने के लिए लगे 150 लोग, फटी रह गईं सबकी आंखें

Read more

Post a Comment

0 Comments