Pranali Rathod Dating: Pranali Rathod Dating: Pranali Mishra is dating Aashay Mishra and not Harshad Chopra? The actor told how he spends his time

news image

Pranali Rathod Dating Life: प्रणाली राठौड़ अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उनका हर्षद चोपड़ा संग ब्रेकअप हो गया है और वो दूसरे एक्टर को डेट कर रही हैं.

Pranali Rathod Dating Life: एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ इन दिनों एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य में भी नजर आ रही हैं. वो अपनी होली पोस्ट के बाद से चर्चा में हैं. इस पोस्ट में वो दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी को-स्टार आशय मिश्रा संग नजर आ रही हैं. आशय मिश्रा संग उनकी वीडियो वायरल है.

इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें वायरल हैं. फोटो में दोनों की क्लोजनेस देखने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों डेट कर रहे हैं. अब आशय मिश्रा ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. 

आशय मिश्रा को डेट कर रहीं प्रणाली?
Gossips TV से बातचीत में उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है. हम सिर्फ अच्छे दोस्त है. हमारी दोस्ती बहुत अच्छी है. बस इतना ही है. हम को-एक्टर रहे हैं और हमारी वाइब मैच करती है. हमारे पास सेम टॉपिक होता है बात करने के लिए और हम इसी तरह समय बिताते हैं. इसी लिए हम एक-दूसके साथ होते हैं.'

Post a Comment

0 Comments