President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit Silver Jubilee Year Of Assembly Ann

news image

President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए सुरक्षा सख्त की गई है. एयरपोर्ट से विधानसभा तक का रूट नो मैंस लैंड घोषित किया गया है.

Chhattisgarh News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) 24 मार्च सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आएंगी. साल 2025 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. विधानसभा के रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रपति को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है. प्रबोधन कार्यक्रम में राष्ट्रपति विधायकों से भी चर्चा करेंगी.

लोकतंत्र में विधायकों की जिम्मेदारी, विधानसभा के विकास और राज्य के प्रगति पर राष्ट्रपति विचार साझा करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.  

कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 10 बजे राष्ट्रपति का विमान रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. विमान से राष्ट्रपति का काफिला सीधे छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए रवाना होगा. सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच यात्री एयरपोर्ट टर्निंग से बटालियन होते हुए ओल्ड टर्मिनल का उपयोग कर सकेंगे. विधानसभा को संबोधित करने वाली द्रौपदी मुर्मू, डॉ अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल के बाद तीसरी राष्ट्रपति हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा में करीब 45 मिनट तक रहेंगी. राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ विधानसभा तक के रूट को नो मैंस लैंड घोषित किया गया है. प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए हैं.

सुरक्षा की फाइनल रिहर्सल की गई पूरी

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नो मैंस लैंड पर किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा की फाइनल रिहर्सल रविवार को पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को 4 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था में 700 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे. राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी आईजी रायपुर और एसएसपी को सौंपी गई है.

विनीत पाठक की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों की एक और कायराना हरकत, STF की गाड़ी पर IED ब्लास्ट, 2 जवान जख्मी

Read more

Post a Comment

0 Comments