Prithviraj Sukumaran Response On L2 Empuraan Box Office Clash With Salman Khan Sikandar 8012726#publisher=newsstand

news image

एल2: एम्पुरान जिसे पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है, 27 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली सिकंदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.

नई दिल्ली:

ईद का यह वीकेंड भारतीय सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर साबित होने वाला है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत एल2: एम्पुरान से होगी जिसे अब तक बनी सबसे महंगी मलयालम फिल्म कहा जा रहा है. पैन इंडिया लेवल पर बनी इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं. लेकिन इसके तुरंत बाद सलमान खान की सिकंदर आएगी, जिसमें सुपरस्टार को बड़े पैमाने पर एक्शन अवतार में दिखाया जाएगा. एम्पुरान के लिए हाल ही में हुए एक इवेंट में फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने दोनों फिल्मों के बीच टकराव की बात कही.

एम्पुरान-सिकंदर क्लैश पर पृथ्वीराज सुकुमारन

एल2: एम्पुरान जिसे पृथ्वीराज ने डायरेक्ट किया है, 27 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली सिकंदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी. हाल ही में दिल्ली में अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर के लिए हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वीराज ने साथ किया कि दोनों फिल्मों के बीच "कोई कॉम्पिटीशन नहीं है" और उन्होंने सिकंदर की सक्सेस की कामना भी की.

Post a Comment

0 Comments