Pushpa 2 Box Office Record Broken By L2 Empuraan Not Salman Khan Nit Sunny Deol Then Who Did This 8013982#publisher=newsstand

news image

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट गया है और इसे तोड़ने वाले ना तो सिकंदर सलमान खान हैं और ना ही जाट सनी देओल, फिर किसने किया ये कारनामा?

नई दिल्ली:

केरल में फिल्मी इतिहास एक बार फिर लिखा जा रहा है, और इस बार यह कमाल कर दिखाया है मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित फिल्म L2: एम्पुरान ने. यह फिल्म न केवल दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. कोइमोई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, L2: एम्पुरान ने अपनी शुरुआती कमाई में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा 2 को पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूट गया है और इसे तोड़ने वाले ना तो सिकंदर सलमान खान हैं और ना ही जाट सनी देओल, फिर किसने किया ये कारनामा? इस कारनामें को L2: एम्पुरान ने किया है. 

L2: एम्पुरान ने रिलीज से पहले ही अपनी एडवांस बुकिंग में 10.01 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो केरल में एक बड़ी उपलब्धि है. फिल्म ने पहले दिन के लिए 10 करोड़ से अधिक की प्री-सेल्स हासिल की, जो इसे राज्य में दूसरी ऐसी फिल्म बनाती है, जिसने यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले तलपती विजय की लियो ने 12 करोड़ रुपये के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, L2: एम्पुरान अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने की राह पर है.

Post a Comment

0 Comments