Rahane-Narine's explosion and then KKR got upset, gave target of 175 to RCB; 67 runs scored in last 10 overs

news image

KKR vs RCB IPL 2025: अजिंक्य रहाणे की 56 रनों की धमाकेदार पारी और सुनील नारायण के साथ 103 रनों की साझेदारी से कोलकाता ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन अंतिम ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की.

KKR Innings Highlights: आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया है. अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने 103 रनों की शानदार साझेदारी कर केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लेकर आरसीबी को अच्छी वापसी कराई और केकेआर को 174 रनों पर रोक दिया. जैसी शुरुआती हुई थी उससे केकेआर ने कम से कम 30-40 रन कम बनाए हैं.

आखिरी ओवर में बने सिर्फ 67 रन

पहले 10 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 107 रन बनाए थे लेकिन अंतिम 10 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी कराई. अंतिम 10 ओवरों में केकेआर सिर्फ 67 रन बना पाई, इसमें श्रेय जाता है आरसीबी के स्पिनर्स और खासतौर पर क्रुणाल पांड्या को. क्रुणाल ने कप्तान रहाणे समेत 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. जब रहाणे आउट हुए थे तब केकेआर का स्कोर 10.3 ओवरों में 109 रन था. उम्मीद थी कि फिनिशर अच्छा करेंगे और स्कोर 200 पार जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 

वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. अंगक्रिश रघुवंशी ने 22 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण के बीच शतकीय साझेदारी

क्विंटन डिकॉक का पहला विकेट 4 रन पर गिर जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने सुनील नारायण के साथ मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की. रहाणे ने आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक लगाया, इसके लिए उन्होंने सिर्फ 25 गेंदें खेलीं. रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, इसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने आउट किया. सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. उन्हें रसिक सलाम ने आउट किया. 

क्रुणाल ने चटकाए 3 विकेट, हेजलवुड के नाम 2 विकेट

क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह को अपना शिकार बनाया. जोश हेजलवुड ने क्विंटन डिकॉक के रूप में पारी का पहला विकेट चटकाया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. यश दयाल और रसिक सलाम को 1-1 विकेट मिला. सुयश शर्मा के नाम भी 1 विकेट रहा.

Read more

Post a Comment

0 Comments