Rahul Gandhi Said I Am Not Given A Chance To Speak In House Opposition Mps Met Speaker Om Birla 8023442#publisher=newsstand

news image

राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि मुझे सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जाता. उनके इस बयान पर सियासी संग्राम छिड़ा है. इस मामले में गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की.

‘मैं जब भी सदन में खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता' लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर सियासी संग्राम जारी है. भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के आरोपों का खंडन किया है. दूसरी ओर गुरुवार को इस मसले पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को सदन में बिरला द्वारा राहुल गांधी के संदर्भ में की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उनसे मुलाकात की और उन्हें एक पत्र भी सौंपा.

ओम बिरला से मिले विपक्षी गठबंधन के सांसद

दरअसल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ‘‘बोलने का मौका नहीं मिलने'' को लेकर अपनी ‘‘सामूहिक चिंता'' से उन्हें अवगत कराया.

Post a Comment

0 Comments