Raj Kapoor Did Not Want To Cast Zeenat Aman For Satyam Shivam Sundaram Actress One Move Changed Whole Game 8021508#publisher=newsstand

news image

सत्यम शिवम सुंदरम जीनत अमान के करियर की सबसे कामयाबी फिल्मों से एक है. फिल्म का निर्देशन राज कपूर ने किया था और फिल्म में रूपा के रोल के लिए जीनत अमान ने चली थी ये चाल.

नई दिल्ली:

जीनत अमान की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसे आज भी खूब देखा जाता है. जीनत अमान की सत्यम शिवम सुंदरम 24 मार्च 1978 को रिलीज़ हुई थी और हाल ही में इसके 47 साल पूरे होने पर यह फिर से चर्चा में आई. इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर लीड रोल में नजर आए. फिल्म का म्यूजिक और कहानी खूब पसंद किए गए. इस फिल्म ने जीतन अमान को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई थी.

सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा का किरदार जीनत अमान के लिए एक चुनौती था. फिल्म के निर्देशक राज कपूर शुरू में जीनत को इस रोल के लिए नहीं लेना चाहते थे. दरअसल, राज कपूर अपनी फिल्म के लिए एक ऐसी अभिनेत्री की तलाश में थे जो साधारण और ग्रामीण सुंदरता को दर्शा सके, जबकि जीनत उस दौर की मॉडर्न और ग्लैमरस छवि वाली एक्ट्रेस थीं. लेकिन जीनत इस रोल को किसी भी कीमत पर करना चाहती थीं. उन्होंने इस रोल को हासिल करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसने राज कपूर को भी हैरान कर दिया.

Post a Comment

0 Comments