Rana Sanga Controversy Mewar King History Samajwadi Party And BJP Fight 8003200#publisher=newsstand

news image

Rana Sanga Controversy: मामला हिंदू-मुसलमान का नहीं है- बाबर और राणा सांगा का नहीं है. हमारे आपके भीतर बन रही उन दरारों का है, जो हर किसी की एक ही पहचान खोज रही हैं.

Rana Sanga Controversy: औरंगज़ेब को लेकर ही विवाद काफ़ी नहीं था कि अब सोलहवीं सदी के राजपूत राजा राणा सांगा को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. इस बार ये विवाद शुरू किया है समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने, जिन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार बता दिया. उनके इस बयान का तुरंत संसद के भीतर से लेकर बाहर तक विरोध शुरू हो गया. बीजेपी ने रामजीलाल सुमन के बयान को न सिर्फ़ राजपूतों बल्कि पूरे हिंदू समुदाय के लिए अपमान बता दिया. उधर, राजस्थान के कई इलाकों में रामजीलाल सुमन के बयान के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगह सपा सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले फूंके गए.

Post a Comment

0 Comments