Rohit Shetty Love Life: Despite being married, Rohit Shetty was in love with the actress, had planned a romantic date night!

news image

Rohit Shetty Love Life: रोहित शेट्टी का नाम प्राची देसाई के साथ जुड़ा था. उस वक्त रोहित शेट्टी शादीशुदा थे. दोनों ने फिल्म में साथ में काम किया है.

Rohit Shetty Love Life: डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. उनकी पत्नी और बच्चे लाइमलाइट से दूर रहते हैं. हालांकि, रोहित शेट्टी एक बार अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए थे. उनका नाम एक्ट्रेस प्राची देसाई के साथ जुड़ा था. ऐसी भी खबरें थीं कि दोनों एक-साथ भी रहे थे.

रोहित शेट्टी लव लाइफ

India.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी को प्राची देसाई से प्यार हुआ था. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और असिन जैसे स्टार्स भी थे. रोहित और प्राची इस दौरान करीब आए थे. रोहित शेट्टी ने जयपुर में प्राची के लिए एक रोमांटिक डिनर भी प्लान किया था. ये भी खबरें थीं कि दोनों एक भी साथ रहे थे. शादीशुदा होते हुए भी रोहित प्राची संग रिलेशन में आए थे. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं और रोहित वापस अपनी पत्नी के पास लौट गए. 

रोहित और प्राची ने कभी भी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया. 

प्राची की बात करें तो उन्होंने शो 'कसम से' से टीवी डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने बानी का रोल प्ले किया था. शो ने उन्हें खूब नेम फेम दिलाया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी एंट्री की. वो वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, आई मी और मैं और अजहर जैसी फिल्में की.

रोहित शेट्टी ने बनाई ये फिल्में

रोहित शेट्टी की बात करें तो वो पॉपुलर डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेती हैं और ब्लॉकबस्टर हिट होती हैं. रोहित ने सिंघम, सिंघम अगेन, सिंबा, गोलमाल सीरीज, दिलवाले, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में बनाई हैं. सभी फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया. 

ये भी पढ़ें- World TB Day: अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या सखूजा तक को हुई थी टीबी, बोले- घबरा गए थे

Read more

Post a Comment

0 Comments