Rohtak Opium Cultivation At Supwa University In Haryana Police Complain Ann

news image

Haryana News: हरियाणा की एक यूनिवर्सिटी में अफीम की खेती का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी की नर्सरी में 100 से ज्यादा अफीम के पौधे पाए गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Opium Cultivation In Haryana: हरियाणा की एकमात्र विसुअल आर्ट यूनिवर्सिटी (सुपवा) में अफीम की खेती की खबर से हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर पुलिस यूनिवर्सिटी में पहुंची. पुलिस के मुताबिक अफीम के एक या दो पौधे नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में पौधे पाए गए हैं यही नहीं अफीम के पौधे पर डोडे में कट भी लगाया गया है और इसे इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है. वहीं यह भी बताया गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा मामले को लेकर एक कमेटी का भी गठन किया गया है. 

यूनिवर्सिटी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी, मीडिया में खबर आने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. यूनिवर्सिटी में अफीम उगाने की शिकायत हरियाणा के गवर्नर को छात्रों ने दी है. यूनिवर्सिटी की नर्सरी में एक दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा पौधे पाए गए हैं, यही नहीं लगभग चार महीने में आने वाले फल में कट लगाकर इसे इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है. 4 महीने के बाद पौधे तैयार भी हो गए और उसके ऊपर फल भी लग गया. ऐसे में इसकी शिकायत किसी छात्र ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बचता दिख रहा है. यूनिवर्सिटी का बयान सामने नहीं आया है.

वहीं सूचना पाकर अर्बन स्टेट थाना प्रभारी व पुलिस मौके पर पहुंची अर्बन स्टेट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली और वह जांच करने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बहरहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और इस मामले में जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा एक कमेटी का भी गठन किया गया है और बताया गया है कि फिलहाल यूनिवर्सिटी में अलग-अलग जगह पर 140 के करीब अफीम के पौधे पाए गए हैं.

(दिनेश कौशिक की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: अवैध ट्रैवल एजेंटों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा विधानसभा में विधेयक को दी मंजूरी, जानें डिटेल

Read more

Post a Comment

0 Comments