रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB RPF कांस्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर अपने नंबरों का मिलान कर सकते हैं.
नई दिल्ली:RRB RPF Constable Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB RPF कांस्टेबल आंसर-की जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आंसर-की डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो परेशान न हों थोड़ा इंतजार करें. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के लिए लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के लिए 2 से 18 मार्च, 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित किया था.
इस दिन हुई थी परीक्षा
जो उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट से नहीं है वह वह आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार 29 मार्च तक आधिकारिक पोर्टल पर किसी भी गलतियों के खिलाफ 50 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देकर जांच और आपत्ति उठा सकते हैं. आरआरबी आरपीएफ 2025 परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी. आरआरबी आरपीएफ 2025 भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 4,208 खाली पदों को भरेगा. आरआरबी आरपीएफ 2025 चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है.
0 Comments