Russia Ukraine War Crimes Story Reports Says World Worst War 8003008#publisher=newsstand

news image

Russia Ukraine War Crimes: ये सिर्फ एक-दो औरतों की बात नहीं थी. कई बार तो सैनिक नशे में धुत होकर आते थे. वो औरतों को रबर की गुड़िया समझकर उनके कपड़े फाड़ देते थे.

Russia Ukraine War Crimes: फरवरी 2022… जब रूस ने यूक्रेन पर फुल स्केल इनवेजन शुरू किया, तो ये सिर्फ एक जंग नहीं थी. ये एक ऐसा तूफान था, जिसने ना सिर्फ इमारतें और सड़कें तबाह कीं, बल्कि इंसानों की जिंदगियों को भी बर्बाद कर दिया. मिसाइलें, टैंक, सैनिक… ये तो बस ऊपरी तस्वीर थी. इसके नीचे जो हुआ, वो और भी भयानक था. वॉर क्राइम्स की ऐसी-ऐसी कहानियां सामने आईं कि सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. एग्जीक्यूशन ऑफ प्रिजनर्स, जबरदस्ती डिपोर्टेशन, सिविलियन इलाकों पर बमबारी… ये सब तो खबरों में आया. लेकिन एक सच ऐसा भी था, जिसे लोग बोलने से डरते थे… जिसे छुपा लिया गया… वो था सेक्शुअल वायलेंस. जी हां, रेप और टॉर्चर को हथियार बनाकर लोगों को तोड़ने की साजिश. 

रिपोर्ट में क्या

हाल ही में Independent International Commission of Inquiry on Ukraine ने एक रिपोर्ट रिलीज की है, और इसमें जो बातें सामने आई हैं, वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इस कमीशन के चेयर Erik Møse ने बताया कि रशियन सिक्योरिटी फोर्सेस ने सिस्टमैटिक तरीके से यूक्रेनी प्रिजनर्स और सिविलियन्स के खिलाफ रेप और सेक्शुअल वायलेंस का इस्तेमाल किया. कमीशन ने कई केसेज डॉक्यूमेंट किए. जैसे कि औरतों को इंटेरोगेशन के दौरान रेप का शिकार बनाया गया… उन्हें मजबूर किया गया कि वो मेल गार्ड्स के सामने न्यूड खड़ी हों… और ये सब सिर्फ इसलिए, ताकि उन्हें डराया, दबाया और टॉर्चर किया जा सके. रूस-यूक्रेन जंग में रशियन सैनिकों की बर्बरता ऐसी थी कि इंसानियत नाम की चीज को कुचलकर रख दिया गया. ये कोई छोटी-मोटी हरकतें नहीं थीं… ये एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें इंसानों की देह को टॉर्चर का हथियार बनाया गया.

Post a Comment

0 Comments