S N Singh on Ramji Lal Suman: BJP spokesperson called SP MP Ramji Lal Suman a 'child of Mughals', know what is the whole matter.

news image

S N Singh on Ramji Lal Suman: सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हिंदुओं को गद्दार राणा सांगा की औलाद कहा था. इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह ने उन्हें मुगलों की संतान कहा है.

S N Singh on Ramji Lal Suman: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एसएन सिंह ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन को मुगलों की औलाद कहा  है. एसएन सिंह की यह टिप्पणी रामजी लाल सुमन के उस बयान पर आई है, जिसमें सपा सांसद ने हिंदुओं को गद्दार राणा सांगा की औलाद कहा था. रामजी लाल सुमन ने शुक्रवार (21 फरवरी) को राज्यसभा में यह बयान दिया था.

रामजी लाल सुमन ने कहा था, 'भाजपा वाले हमेशा कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था. अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. बाबर की आलोचना करते हो तो राणा सांगा की भी आलोचना की जानी चाहिए.'

रामजी सुमन के इस बयान पर बीजेपी नेता एसएन सिंह ने कहा, 'जिसको न निज गौरव तथा निज देश का अभिमान है वह नर नहीं, नर पशु निरा है, और मृतक समान है, इतना ही नहीं ये मुगलों की संतान हैं.'

रामजी सुमन ने क्या-क्या कहा था?
संसद में रामजी सुमन ने बीजेपी पर देश में जानबूझकर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि होली और रमजान का जुमा साथ-साथ था. किसी मुसलमान ने इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन बीजेपी नेता यह कहते रहे कि नमाज घर पर पढ़ो, घरों में कैद रहो. यहां तक कहा गया कि जिसे रंगों से दिक्कत है वह भारत छोड़ दे. एक नेता ने तो यह तक कह दिया कि जो होली का विरोध करेगा, उसे ऊपर पहुंचा दूंगा. जबकि मुसलमानों की ओर से होली पर कोई बयान नहीं आया था.

रामजी सुमन ने कहा कि हिंदुस्तान की धरती पर जितना अधिकार हिंदू का है, उतना ही मुसलमानों का भी है. हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है. वह मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है.

Read more

Post a Comment

0 Comments