Saif Ali Khan Knife Attack Sara Ali Khan First Time Shares Feelings On Her Abba 8020279#publisher=newsstand

news image

NDTV YUVA : सारा अली खान ने हाल ही में पापा सैफ अली खान खान पर हुए हमले को लेकर पहली बार बात की.

नई दिल्ली:

सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी 2025 को चांकू से हमला हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर बांग्लादेश का रहने वाला था, जिसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम था. इस मामले की खूब चर्चा हुई. वहीं सैफ अली खान के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा नजर आया. लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौट चुके हैं. जबकि हाल ही में बेटी सारा अली खान ने हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान के बारे में पहली बार बात की. 

हाल ही में NDTV YUVA में सारा अली खान ने कहा, "यह आपको यह एहसास दिलाता है कि आप जिन चीज़ों के पीछे भागते हैं, वे कितनी पल भर की हैं. इससे मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता से प्यार करता हूं, मैं यह बात 29 सालों से जानती हूं इससे मुझे एहसास हुआ कि ज़िंदगी रातों-रात बदल सकती है. इसलिए हर दिन का हर सेकंड जश्न मनाने का हकदार है. इसने मुझे सिर्फ़ आभारी होने के महत्व का एहसास कराया."

Post a Comment

0 Comments