Sambhal Azam Khan Zia ur Rahman Barq And Yogi Adityanath Game Plan: जिया उर रहमान बर्क की बात आती है तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उनकी बड़ी मदद कर रहे हैं. आजम खान पर चुप्पी क्यों...
Sambhal Azam Khan Zia ur Rahman Barq And Yogi Adityanath Game Plan: क्या यह महज संयोग है या फिर किसी तरीके का प्रयोग है कि संभल से पुलिस की एक टीम निकली और देर रात संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के दिल्ली वाले घर पर पहुंची और उनको नोटिस थमा दिया. उनसे कहा गया है कि पुलिस आपसे पूछताछ करना चाहती है. संभल में बीते साल नवंबर के महीने में जो बवाल हुआ था, ये वही मामला है. जिया उर रहमान बर्क ने पुलिस से कहा कि अभी संसद का सत्र चल रहा है. मुझे मोहलत दीजिए. 8 अप्रैल तक का समय मांग लिया गया है. जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ सिर्फ इसी बात का मुकदमा नहीं है, बल्कि उनके घर को लेकर आरोप यह है कि जमीन का अतिक्रमण करके और बिना नक्शा पास कराए हुए उन्होंने संभल में अपना घर बना लिया है. इस मामले में भी उनको नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा उन पर बिजली चोरी के भी आरोप हैं और उसकी भी जांच जारी है. जिया उर रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के पुराने नेता शफीक उर रहमान बर्क के पोते हैं. जिया उर रहमान बर्क पर कार्रवाई के बीच समाजवादी पार्टी के किंग खान आजम खान के मामले को समझ लीजिए. सबसे पहले उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम जेल से छूटे, फिर आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा, उनकी बहन निखत और उनके बड़े बेटे अदीब आजम को रामपुर की अदालत से रेगुलर बेल मिल जाती है.
0 Comments