संभल सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) ने पिछले दिनों दिए अपने एक बयान को लेकर कहा कि अगर मेरा बयान गलत था तो हाई कोर्ट जाते और मुझे सजा दिलवाते. साथ ही कहा कि हमें नेता गिरी नहीं करनी है.
नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) पिछले दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चित रहे थे. एक बार फिर संभव सीओ ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी. अब उनका यह वीडियो वायरल हो गया है. संभल सीओ ने पीस कमेटी की बैठक में यह बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने बयान को लेकर कहा कि यदि मेरा बयान गलत था तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में क्यों नहीं गए.
संभल के सीओ अनुज चौधरी ने संभल कोतवाली पुलिस थाना में ‘पीस कमेटी' की बैठक में अपने पिछले बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा, "अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी." उन्होंने आगे कहा, "अगर एक खाता है और दूसरा नहीं खाता तो भाईचारा खत्म हो जाता है."
0 Comments