Sambhal Shahi Jama Masjid Management Committee President Arrested Know What Family Said 7994229#publisher=newsstand

news image

Sambhal Jama Masjid: पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग जख्मी हो गए थे.

Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को सोमवार को संभल हिंसा मामले की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष पेश होना था, इसीलिए उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश रची गई. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

आज जमानत की अर्जी देंगे

रविवार को जब पुलिस जफर अली को गिरफ्तार कर चंदौसी के एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्‍होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कोई दंगा नहीं भड़काया. मुझे झूठा फंसाया गया है.'' इस बीच, रविवार को चंदौसी की एक अदालत ने जफर अली की जमानत खारिज कर दी और उनको दो दिन की रिमांड पर मुरादाबाद जेल भेज दिया गया. अली के वकील ने कहा कि वह सोमवार को जिला जज की अदालत में जमानत के लिए अर्जी देंगे. अली के वकील आमिर हुसैन ने कहा, ‘‘सिविल जज आदित्य सिंह की अदालत में जफर अली की जमानत पर बहस हुई. अदालत ने जमानत खारिज कर दी और उनको दो दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया. जफर अली को मुरादाबाद जेल भेज दिया गया है. सोमवार को हम जिला जज संभल की अदालत में जमानत के लिए अर्जी देंगे.''

Post a Comment

0 Comments