सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 सीजन का आगाज भी उसी अंदाज में किया है, जैसे पिछले सीजन में खेली थी. पावरप्ले में SRH के बल्लेबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की.
SRH Powerplay Score: IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उम्मीद अनुसार बैटिंग में वही रंग दिखाया है, जो पिछले सीजन दिखा था. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हयदेर्बाद को पहले बैटिंग का न्योता मिला था. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत की. अभिषेक ने पहले ही ओवर में तूफानी अंदाज में बैट घुमाना शुरू किया. दूसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड ने भी रंग जमाना शुरू किया.
अभिषेक के बाद किशन और हेड ने मचाई तबाही
अभिषेक शर्मा चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, तब तक SRH का स्कोर 45 रन पहुंच चुका था. आमतौर पर विकेट गिरने के बाद बैटिंग टीम दबाव में आ जाती है, लेकिन ईशान किशन ने बखूबी ट्रेविस हेड का साथ निभाया. पांचवें ओवर तक हैदराबाद की टीम ने 78 रन बना लिए थे और रन रेट 15 से भी ऊपर चल रहा था.
पांचवां ओवर घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फेंकने आए थे, जिन्हें ट्रेविस हेड ने जमकर कूटा. उनके ओवर में हेड ने 23 रन बटोरे, जिसमें चार चौके और एक छक्का आया. वहीं छठे ओवर में हेड और किशन ने मिलकर 16 रन बटोरे, इस तरह SRH ने पावरप्ले के भीतर एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. इस समय तक हेड ने तूफानी अंदाज में 18 गेंद में 46 रन बना लिए थे. वहीं किशन 9 गेंद में 20 रन बना चुके थे.
पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर भी SRH के नाम
IPL इतिहास में पावरप्ले के भीतर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी सनराइजर्स हैदराबाद के ही नाम है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले 6 ओवरों में ही बिना विकेट गंवाए 125 रन बना डाले थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर भी SRH ही है, पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हैदराबाद टीम ने पावरप्ले के भीतर 107 रन बना डाले थे.
यह भी पढ़ें:
0 Comments