Sent obscene messages, talked about burning her alive... This actress is getting death threats, FIR registered

news image

Angel Rai Gets Death Threats: एक्ट्रेस एंजेल राय ने अनजान शख्स पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई है. एक्ट्रेस ने शख्स पर गंदे मैसेज भेजने का भी आरोप लगाया है.

Angel Rai Gets Death Threats: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस एंजेल राय मुश्किल में हैं. मुंबई के बांगुरनगर इलाके में रहने वाली एंजेल राय ने अपनी जान खतरे में होने का दावा किया है. उन्होंने बताया है कि काफी समय से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. धमकियों से तंग आकर अब एंजेल ने कानून से मदद लेने का फैसला लिया है और उन्होंने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

एंजेल राय ने बांगुरनगर पुलिस स्टेशन में अनजान शख्स पर उन्हें गंदे मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई है. पुलिस ने बताया कि मुंबई की बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने एक्ट्रेस के बयान के आधार पर अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Post a Comment

0 Comments