Tulsi Gabbard Meets Rajnath Singh: गुरपतवंत सिंह पन्नू का एसएफजे अपने अलगाववादी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. ये एक अमेरिकी संगठन है.
India Raises Khalistan Issue: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड के साथ सोमवार (17 मार्च, 2025) को बैठक की. इस दौरान अमेरिकी धरती पर भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी चरमपंथियों का मुद्दा उठाया. बातचीत में मंत्री ने खालिस्तानी संगठन एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) की भारत विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की, जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम करने के लिए देश में प्रतिबंधित किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया, "भारत ने अपनी चिंता व्यक्त की और अमेरिकी प्रशासन से गैरकानूनी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा." अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय चर्चा की, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
रक्षा और सुरक्षा संबंधों पर की गई चर्चा
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक के दौरान रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, "नई दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मिलकर खुशी हुई. हमने रक्षा और सूचना साझा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसका उद्देश्य भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करना है."
अजित डोभाल से भी मिलीं तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड ढाई दिन की भारत यात्रा पर हैं. इससे पहले उन्होंने एनएसए अजित डोभाल से भी मुलाकात की थी. डोभाल और गबार्ड के बीच हुई बैठक में मुख्य रूप से खुफिया जानकारी शेयर करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) एक अमेरिकी संगठन है जो भारत से खालिस्तान नाम के एक अलग सिख राज्य की मांग करता आ रहा है. भारत सरकार ने 2019 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एसजेएफ पर प्रतिबंध लगाया था. साथ ही इसे आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला अलगाववादी ग्रुप करार दिया था.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में चीन को लेकर कही ऐसी बात, 'ड्रैगन' करने लगा वाह-वाह!
0 Comments