चीन के शंघाई शहर में एक रेस्टोरेंट में हाफ चिकन की कीमत 480 युआन (₹5,500) रखी गई है. इस कीमत को सही ठहराने के लिए स्टाफ का दावा है कि इन मुर्गियों को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है और दूध पिलाकर पाला जाता है.
Shanghai Restaurant Charges RS 5500 for Half Chicken: अगर आपको किसी रेस्टोरेंट में 5,500 रुपये में हाफ चिकन खाने को मिले तो शायद आप हैरान रह जाएंगे, लेकिन चीन के शंघाई शहर में एक रेस्टोरेंट ने ऐसा कर दिखाया है. यहां सिर्फ हाफ प्लेट चिकन के लिए लोगों को 5 हजार का बिल पे करना पड़ रहा है. इस खबर को जानने के बाद यकीनन आपके भी पैरों तले जमीन खिसक गई होगी. दरअसल, यहां के एक लग्जरी रेस्टोरेंट में हाफ चिकन की कीमत 480 युआन (लगभग ₹5,500) रखी गई है. इस भारी-भरकम कीमत को लेकर जब ग्राहकों ने सवाल उठाया, तो स्टाफ ने जो जवाब दिया, उसने सबको चौंका दिया.
0 Comments