Sharad Kelkar Tv Comeback: शरद केलकर टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. उनका नया शो तुम से तुम तक शुरू होने वाला है. शो में वो 19 साल की बच्ची से रोमांस करते दिखेंगे.
Sharad Kelkar Tv Comeback: एक्टर शरद केलकर की टीवी से लेकर बॉलीवुड तक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब वो सालों बाद टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं. वो शो तुम से तुम तक में नजर आएंगे. इस शो में निहारिका चौकसी फीमेल लीड में नजर आएंगी. शरद के शो का प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो रिलीज के बाद से ही वो ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. दरअसल, शो की कहानी फैंस को रास नहीं आ रही है.
क्या है शो के प्रोमो में?
प्रोमो में दिखाया गया कि निहारिका 19 साल की हैं और उनकी मां उनकी शादी करवाना चाहती हैं. लेकिन वो अभी शादी नहीं करना चाहती हैं. वहीं शरद केलकर 46 साल के हैं और अमीर शख्स हैं. लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते हैं. शो में दिखाया जाएगा कि कैसे निहारिका और शरद के रास्ते मिलेंगे और वो एक-दूसरे के प्यार में पड़ेंगे. दोनों के बीच का एज गैप फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. फैंस शो की कहानी की आलोचना कर हे हैं.
0 Comments