दिल्ली के मुख्यमत्री के नए आवास को बीजेपी ने शीशमहल का नाम दिया है. इसको लेकर बजट में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने पर्यटन लिस्ट में इसे शामिल करने की बात कही है.
Sheesh Mahal Delhi: दिल्ली में का मुख्यमंत्री आवास शीशमहल पर्यटन केंद्र में तब्दील हो सकता है. मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (25 मार्च) को बजट 2025-26 में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि शीशमहल को पर्यटन में शामिल करेंगे. टिकट लगाकर दिखाएंगे.
उन्होंने टूरिज्म सेक्टर को लेकर ऐलान करते हुए कहा, ''हमारी सरकार का संकल्प है कि दिल्ली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है. विरासत को संरक्षित और सशक्त करना है और दिल्ली को पर्यटन क्षेत्र में योजनाओं के लिए पिछली वर्ष की तुलना में डबल 117 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.''
बजट भाषण के दौरान रेखा गुप्ता ने पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने अपने लिए शीशमहल बनवाया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे. शौचालय और स्नान घर बनाएंगे.
विधानसभा चुनाव में बना था बड़ा मुद्दा
बता दें कि विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास बड़ा मुद्दा बना था. सीएम आवास सिविल लाइंस के 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है. बीजेपी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए कोरोना के समय में नए आवास का निर्माण करवाया. इसमें फिजूल खर्च किया गया. बीजेपी ने इसे शीशमहल का नाम दिया.
दावा है कि इस आवास के निर्माण में करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गये. महंगे इंटीरियर्स और शीशे की दीवारें लगाए गए. बीजेपी का कहना है कि “यह बंगला मुख्यमंत्री के आवास के रूप में नहीं बनाया गया था, बल्कि अरविंद केजरीवाल ने इसे निजी सुख-सुविधा के लिए तैयार कराया था.''
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने सफाई देते हुए तब कहा था कि ये सामान्य आवास की तरह ही है, अरविंद केजरीवाल ने खुद के लिए नहीं, बल्कि सभी मुख्यमंत्रियों के लिए बनवाया है. यहां कोई भी जाकर देख सकता है.
बीजेपी की सरकार बनने के बाद रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि वो फ्लैग स्टाफ रोड स्थित शीशमहल में नहीं रहेंगी. पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शीशमहल को स्टेट गेस्ट हाउस बनाया जाएगा.
Delhi Budget: रेखा गुप्ता सरकार शिक्षा पर कितना करेगी खर्च? बजट में ऐलान, आप ने कितना किया था आवंटन
0 Comments