Shimla Airport: शिमला एयरपोर्ट पर एक विमान आधे रनवे पर लैंड हुआ. इमरजेंस ब्रेक की मदद से प्लेन रूक सका. इस प्लेन में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और DGP मौजूद थे.
Shimla Airport: शिमला एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. यहां रिलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट आधे रनवे पर लैंड हुई. उसे इमरजेंसी ब्रेक से रोका गया. इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सवार थे. विमान में हिमाचल के DGP भी मौजूद थे. यह फ्लाइट दिल्ली से शिमला आई थी.
खबर में अपडेशन जारी है...
0 Comments