Shimla Road Accident Four People Died After Car Fell Into Deep Ditch In Himachal Pradesh

news image

Shimla Accident News: गाड़ी लालपनी पुल आनंदपुर महेली रोड के पास सड़क से गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चार लोगों के शव एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मदद से बाहर निकाले गए.

Shimla Road Accident: हिमाचल की राजधानी शिमला में मंगलवार (25 मार्च) की रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बालूगंज थाना अंतर्गत शोघी पुलिस चौकी के तहत आनंदपुर-मैहली मार्ग पर लालपानी पुल के पास हुआ, जहां कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान कार ड्राइवर जय सिंह नेगी उम्र 40 वर्ष, रूपा उम्र 45 वर्ष, कुमारी प्रगति उम्र 14 वर्ष और मुकुल उम्र लगभग 10 वर्ष के रूप में हुी है. ये चारों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. इन चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं एसडीआरएफ और अग्निशमन सेवा के अधिकारियों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला गया.

रात होने से समय पर नहीं मिली सहायता
मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास अचानक कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई. कार के गिरने की तेज आवाज हुई, लेकिन रात का समय होने के कारण तुरंत कोई सहायता नहीं मिल सकी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं.

कार के उड़े परखच्चे
अंधेरा और दुर्गम इलाका होने के कारण शवों को निकालने में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेजा गया है. हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

वहीं इस हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में मां और बेटी की एक साथ जान चली गई, जिससे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं चारों शवों को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

हिमाचल: ढाबा मालिक पर फायरिंग के मामले में दो गिरफ्तार, कौन है आरोपी?

Read more

Post a Comment

0 Comments