Shoaib Malik's wife 'misbehaved' with Sarfaraz, fierce squabble between the two; watch video

news image

Sarfaraz Ahmed vs Sana Javed: एक शो में शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई. इसके बाद फैंस सना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Shoaib malik's wife sana javed-sarfaraz ahmed: शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद को सोशल मीडिया पर सरफराज अहमद के फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वह सना पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने सरफराज से बदतमीजी से बात की और उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए. ये विवाद एक शो में दोनों के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद हो रहा है. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी हैं. इससे पहले मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक लिया था, जिनसे उन्होंने अप्रैल 2010 में शादी की थी. मलिक क्रिकेट के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण उनकी पत्नी हैं.

सना जावेद और सरफराज अहमद के बीच तू-तू-मैं-मैं

ये पूरी घटना एक टीवी शो में हुई, जिसमें सना जावेद के साथ सरफराज़ अहमद भी स्टेज पर मौजूद थे. दोनों के बीच एक खेल चल रहा था. सरफराज़ अहमद कुछ बोल रहे थे कि तभी सना जावेद चिढ़कर बोलती हैं कि, 'लगता है आपमें किसी ने चाभी भर दी है, बोले ही जा रहे हैं.' उनका बोलने का तरीका भी थोड़ा अलग था. तभी सरफराज़ अहमद ने जवाब दिया, 'जहां गेम खेलना था वहां तो खेला नहीं.' 

इस पर सना जावेद भी रूकती नहीं हैं और कहा, 'ठीक है, मैं अपने मियां के साथ जैसे भी खेलूं.' सोशल मीडिया पर सरफराज़ अहमद के फैंस को सना का तरीका अच्छा नहीं लगा और वह इसे गलत तरीका बताते हुए मांग कर रहे हैं कि सना को माफ़ी मांगनी चाहिए.

Read more

Post a Comment

0 Comments