मैनपुरी के दिलीप की सियापुर निवासी प्रगति के साथ 5 मार्च को शादी हुई थी, लेकिन शादी के 15 दिनों में ही पत्नी ने प्रेमी के साथ साजिश रची और पति की हत्या करवा दी. (प्रमोद पांडे की खबर)
मैनपुरी:मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है कि उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक दूसरा खौफनाक मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के ओरैया में सामने आए इस मामले में एक पत्नी ने शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और एक हिस्ट्रीशीटर को पैसे देकर हत्या करवा दी. अब इस मामले में मृतक के परिवार ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के मूल निवासी 21 साल के दिलीप की सियापुर निवासी प्रगति के साथ 5 मार्च को दीवियापुर के श्रीकृष्णा रिसोर्ट में धूमधाम से शादी संपन्न हुई थी. शादी के बाद परिवार में खुशियां थीं, लेकिन 15 दिन बाद ही यह खुशियां मातम में बदल गई. प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर साजिश रची और एक हिस्ट्रीशीटर को सुपारी देकर दिलीप की हत्या करवा दी.
0 Comments