Shocking revelation in the post mortem report of Chief Engineer Vimal Negi in Himachal, know how he died?

news image

Chief Engineer Vimal Negi News: पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक विमल नेगी शरीर पर किसी तरह के चोट के निशाना नहीं मिले हैं. इसके अलावा उनका शव मिलने से 5 पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

Himachal Chief Engineer Vimal Negi Death Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गी है. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विमल नेगी की मौत पानी में डूबने से हुई थी. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशाना नहीं मिले हैं.

रिपोर्ट के अनुसार विमल नेगी की मौत, शव मिलने से करीब 5 दिन पहले हुई थी. नेगी का शव 18 मार्च को गोविंद सागर झील में पानी में तैरता हुआ मिला था, जबकि वे 10 मार्च से लापता थे। अब सवाल यही उठ रहे है कि लापता होने के बाद के तीन दिन वह कहां थे। विमल नेगी 10 मार्च को शिमला लिफ्ट के पास से टैक्सी लेकर बिलासपुर गए थे, जहां वे आखिरी बार सीसीटीवी कैमरे में नजर आए थे.

10 मार्च को शिमला से लापता हुए विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोविन्दसागर झील से बरामद हुआ था. 19 मार्च को एचपीपीसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों और विमल नेगी के परिजनों ने दफ्तर के बाहर शव रखा और प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा और निदेशक देश राज को विमल नेगी की मौत का जिम्मेदार ठहराया था. अब भी परिजन सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं. बीजेपी भी उनके परिवार के साथ मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने कहा, "हम विमल नेगी जी के परिवार से मिलने और अपनी संवेदना व्यक्त करने आए हैं. आज, हम उनके परिवार के सदस्यों से मिले और प्रार्थना की कि उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति मिले। परिवार से बात करने पर, उन्होंने कहा कि हालांकि नुकसान पहले ही हो चुका है, लेकिन जांच निष्पक्ष और निष्पक्ष होनी चाहिए".

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: विमल नेगी के परिवार से मिले जयराम ठाकुर, दोहराई CBI जांच की मांग

Read more

Post a Comment

0 Comments