Sikandar Salman Khan On 31 Year Age Gap With Rashmika Mandanna Said Kyun Dikkat Hai

news image

Salman Khan on Age Gap: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान खान ने रश्मिका संग एज गैप पर बात की है.

Salman Khan on Age Gap: सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. रविवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने बहुत पसंद किया है. फिल्म में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री को फैंस ने पसंद किया है. हालांकि, सलमान खान और रश्मिका मंदाना के एज गैप को लेकर सवाल हो रहे हैं.

सलमान खान ने एज गैप पर किया रिएक्ट

सलमान खान 59 साल के हैं और रश्मिका मंदाना 28 साल की हैं. दोनों के बीच में 31 साल का एज गैप है. सलमान खान ने इस एज गैप पर बात की है. सलमान खान ने कहा, 'बीच में ऐसा गड़बड़ हो जाता है कि 6-7 रात सोए नहीं, फिर वो सोशल मीडिया वाला पीछे पड़ जाते हैं, उनको दिखाना पड़ता है कि अभी भी है.'

Post a Comment

0 Comments