सूर्य ग्रहण में क्या करें और क्या ना करें इसको लेकर के बहुत सी बाते होती हैं. आज हम जानेंगे कि इन बातों में कितनी सच्चाई है और इनका क्या आधार है लेकिन पहले जानते हैं कि सूर्य ग्रहण कब होता है और साल का पहला सूर्य ग्रहण क्या भारत में नजर आएगा.
Surya Grahan 2025: दुनिया की सबसे दुर्लभ खगोलीय घटनाओं में से एक सूर्य ग्रहण का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. साल का पहला सूर्य ग्रहण इसी माह यानी मार्च में लगने वाला है. माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ से लेकर किसी भी तरह के शुभ कामों को करने की मनाही होती है. यहां तक की शास्त्रों में ग्रहण के दौरान भोजन पकाने और खाने की भी मनाही है. आज हम जानेंगे कि इन बातों में कितनी सच्चाई है और इनका क्या आधार है लेकिन पहले जानते हैं कि सूर्य ग्रहण कब होता है और साल का पहला सूर्य ग्रहण क्या भारत में नजर आएगा.
सूर्य ग्रहण कब होता है?
यह वो समय होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है. इस दौरान चंद्रमा, सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने से रोक देता है और पृथ्वी पर छाया डालता है. सूर्य ग्रहण तीन तरह के होते हैं - जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है तो इसे पूर्ण सूर्यग्रहण कहा जाता है. दूसरा जब यह सूर्य के केवल एक हिस्से को ही ढकता है तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं. तीसरा होता है वलयाकार सूर्य ग्रहण, जिसके दौरान सूर्य का बाहरी किनारा चमकदार वलय या रिंग ऑफ फायर जैसा नजर आता है.
0 Comments