Speeding Car Hits Pedestrian Woman Flung Into Air In Shocking Road Accident Watch Viral Video 7999846#publisher=newsstand

news image

सोशल मीडिया पर इन दिनों सड़क हादसे से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें हादसे की शिकार हुई महिला की अजीबोगरीब हालत देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है.

सरकार, गैर सरकारी संगठनों और आम लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में सड़क सुरक्षा का मौजूदा हाल किसी से छिपा हुआ नहीं है. आए दिन सड़क हादसे का कोई न कोई वायरल वीडियो इस बात को साबित करता ही रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है, जिसमें सड़क हादसे के बाद पीड़ित महिला अजीबोगरीब हालत में उलझी हुई दिख रही है. इस दिल दहलाने वाला वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है.

पैदल चलती महिला को कार ने मारी टक्कर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आदिकृष 6898 नाम के अकाउंट से हाल ही में सड़क हादसे का यह वीडियो पोस्ट किया गया है. केरल के किसी कस्बाई इलाके के इस सीसीटीवी फुटेज में पैदल चलती एक महिला को हादसे के बाद घर की चारदीवारी पर उल्टा लटका हुआ देखा जा रहा है. चंद सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला अपने घर के पास हाथ में थैला लेकर पैदल चलती हुई दिखती है, फिर उसके सामने से तेज रफ्तार में एक बाइक और कार आती दिखती है.

Post a Comment

0 Comments