Stock Market Strong Comeback As Foreign Investors Drive Recovery Sensex Nifty Soars Erasing 2025 Losses 8003636#publisher=newsstand

news image

Stock Market Updates: 17 मार्च से अब तक केवल छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 4,155.47 अंक (5.62%) और निफ्टी 1,261.15 अंक (5.63%) की छलांग लगा चुका है. वहीं, मार्च में अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की मजबूती दिखा चुका है.

नई दिल्ली:

विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रुख और बेहतर मूल्यांकन से भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. सोमवार, 24 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार छठे सत्र में तेजी दर्ज की, जिससे इस साल की गिरावट की भरपाई लगभग पूरी हो गई है.

विदेशी निवेशकों की लिवाली से जबरदस्त तेजी

विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,078.87 अंक यानी 1.40% की मजबूती के साथ 77,984.38 अंक पर बंद हुआ. दिन के दौरान सेंसेक्स 1,201.72 अंक की छलांग लगाकर 78,107.23 के स्तर तक पहुंच गया था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 307.95 अंक यानी 1.32% बढ़कर 23,658.35 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 23,708.75 के उच्चतम स्तर को छू चुका था.

छह दिन में 4,155 अंक चढ़ा सेंसेक्स

17 मार्च से अब तक केवल छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 4,155.47 अंक (5.62%) और निफ्टी 1,261.15 अंक (5.63%) की छलांग लगा चुका है. वहीं, मार्च में अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की मजबूती दिखा चुका है.

Post a Comment

0 Comments