The Diplomat Box Office Collection Day 6: 'द डिप्लोमैट' को पर्दे पर आए अब 6 दिन हो गए हैं और लेकिन फिल्म अब तक अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो कलेक्शन कर रही है.
The Diplomat Box Office Collection Day 6: 'छावा' जैसी बड़ी फिल्म के पर्दे पर होते हुए जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' सिनेमाघरों में एवरेज कलेक्शन कर रही है. शुरुआत में फिल्म 4 करोड़ से ज्यादा कमा रही थी. वहीं अब ये हर रोज बॉक्स ऑफिस पर 1-1.5 करोड़ का कलेक्शन कर रही है. 14 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हुई 'द डिप्लोमैट' को पर्दे पर आए अब 6 दिन हो गए हैं और लेकिन फिल्म अब तक अपना आधा बजट भी नहीं निकाल पाई है.
'द डिप्लोमैट' ने पहले दिन 4.03 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्मने 4.68 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.74 करोड़ रुपए रहा. 'द डिप्लोमैट' ने चौथे दिन 1.53 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 1.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब फिल्म के छठे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
0 Comments