The Diplomat Box Office Collection Day 10: 'द डिप्लोमैट' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो है. इसके बावजूद फिल्म ने दस दिनों के कलेक्शन के साथ 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
The Diplomat Box Office Collection Day 10: जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को रिलीज हुए अब 10 दिन हो गई हैं. हफ्ते भर में बजट निकालने के बाद 'द डिप्लोमैट' ने जॉन की पिछली फिल्म 'वेदा' को भी पछाड़ दिया था. अब दस दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
'द डिप्लोमैट' का ओपनिंग कलेक्शम 4.03 करोड़ रुपए था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.68 करोड़ रुपए कमाए थे. तीसरे दिन 'द डिप्लोमैट' ने 4.74 करोड़, चौथे दिन 1.53 करोड़ और पांचवें दिन 1.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म ने छठे दिन 1.52 करोड़, सातवें दिन 1.44 करोड़, आठवें दिन 1.27 करोड़ और नवें दिन 2.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
0 Comments