The most expensive spell in IPL history, a shameful record in the name of Joffra Archer; So many runs wasted in 4 overs

news image

Most Expensive Spell in IPL: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है. वो एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Jofra Archer Most Expensive Spell: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. वो IPL इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 76 रन लुटा दिए. इस मामले में उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. मोहित ने IPL 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 73 रन लुटाए थे.

इस तरह लुटाए 4 ओवर में 76 रन

यह आर्चर का बहुत बुरा दिन रहा. उन्होंने पारी के 5वें ओवर में अपने स्पेल की शुरुआत की. जब अपनी घातक गेंदों के लिए मशहूर जोफ्रा आर्चर को पहले ओवर में 23 रन पड़े, तो हर कोई चौंक उठा. कप्तान रियान पराग 11वें ओवर में उन्हें एक बार फिर लाए, जिसमें उन्होंने 12 रन दिए. 2 ओवर में आर्चर 35 रन दे चुके थे.

जब तीसरा ओवर आया तो ईशान किशन गजब के शॉट्स लगा रहे थे. आर्चर ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में भी 22 रन लुटाए. 3 ओवर में ही उनका गेंदबाजी में अर्धशतक लग चुका था. आर्चर अपने छोटे रन-अप और तेज गति के साथ गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में भी 23 रन लुटाए. आर्चर ने इस तरह अपने 4 ओवर के स्पेल में 76 रन लुटाए.

एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर एक स्पेल में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज हैं. वहीं मोहित शर्मा ने 4 ओवर के स्पेल में 73 रन लुटाए हुए हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर बेसिल थंपी हैं, जिन्होंने साल 2018 में एक स्पेल में 70 रन दिए थे. यश दयाल अपने स्पेल में 69 और रीस टॉप्ली ने भी एक स्पेल में 68 रन दिए थे।

  • जोफ्रा आर्चर - 76 रन
  • मोहित शर्मा - 73 रन
  • बेसिल थंपी - 70 रन
  • यश दयाल - 69 रन
  • रीस टॉप्ली - 68 रन

यह भी पढ़ें:

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, ईशान किशन ने जड़ा शतक; राजस्थान को दिया 287 का लक्ष्य

Read more

Post a Comment

0 Comments