The Saugat E Modi Kit For Poor Muslims Is The Manifestation Of Bjps Sabka Saath Sabka Vikas Yasir Jilani 8011901#publisher=newsstand

news image

भाजपा ईद के मौके पर अल्पसंख्यक परिवारों के घरों तक खुशियों की सौगात पहुंचाने जा रही है. 'सौगात-ए-मोदी' किट के जरिए भाजपा 32 लाख अल्पसंख्यकों के घरों तक पहुंचेगी और ईद की सौगात देगी.

भारतीय जनता पार्टी ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने वाली है. देश भर के मुसलमान इसकी तारीफ कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता यासिर जिलानी ने आईएएनएस को बताया कि यह पहल पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को चरितार्थ करती है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "ईद के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट देने के पीछे कोई बड़ा मकसद नहीं, बल्कि यह है कि हमारी सरकार के मूलमंत्र 'सबका साथ, सबका विकास और सबके लिए प्रयास' को जमीन पर चरितार्थ किया गया है."

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष के लोग बार-बार यह सवाल उठाते हैं कि भाजपा मुसलमानों के लिए काम नहीं करती और उन्हें सपोर्ट नहीं करती है, यह पहल उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है."

उन्होंने कहा, "हम 32 लाख उन मुसलमानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं. जो मुसलमान गरीब, वंचित और शोषित हैं, उन्हें पीएम मोदी की तरफ से मोदी किट की सौगात दी गई है."

Post a Comment

0 Comments