This Actor Had Broken His Engagement With Raj Kapoor Daughter Reema Girlfriend Blamed The Father Later He Became Sanjay Dutt Brother In Law 7990232#publisher=newsstand

news image

90 के दशक में कई एक्टर्स हुए, जिन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. उनमें से कई हिट हुए और लंबे समय तक सिनेमा पर राज किया तो कई सुपरस्टार कहलाए. उनका स्टारडम उस दौर में देखने लायक था. हालांकि कई जल्द ही सिनेमा से बाहर भी हो गए.

नई दिल्ली:

90 के दशक में कई एक्टर्स हुए, जिन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. उनमें से कई हिट हुए और लंबे समय तक सिनेमा पर राज किया तो कई सुपरस्टार कहलाए. उनका स्टारडम उस दौर में देखने लायक था. हालांकि कई जल्द ही सिनेमा से बाहर भी हो गए. 90 के  ऐसे ही एक सुपरस्टार थे  कुमार गौरव (Kumar Gaurav). कुमार गौरव अपनी पहली ही फिल्म 'लव स्टोरी' (Love Sotry) से रातों रात स्टार बन गए थे. वह बॉलीवुड (Bollywood) में 'जुबली कुमार' के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के बेटे हैं. स्टारकिड  कुमार गौरव ने सन 1981 में 'लव स्टोरी' से डेब्यू किया था. अपने बेटे को हीरो बनाने के लिए फ़िल्म का निर्माण उनके पिता स्व. राजेंद्र कुमार ने ही किया था. इस फिल्म से कुमार गौरव को बॉलीवुड में 'लवर बॉय' कहे जाने लगे.  फिल्म में उनकी जोड़ी बनी खूबसूरत एक्ट्रेस विजेता पंडित के साथ. 

Post a Comment

0 Comments