Tomato Price In Mp Farmers Hit Hard By Drop In Tomato Rate Ann

news image

Tomato Price in MP: मध्य प्रदेश में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को मायूसी हाथ लगी है. बाजारों में नई फसल की बंपर आवक के कारण टमाटर का थोक मूल्य 2 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गया है.

MP Tomato Price: मध्य प्रदेश में टमाटर की खेती किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. टमाटर के दाम अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश की कई सब्जी मंडी में तो टमाटर ₹2 किलो तक बिक रहा है. इससे किसान काफी परेशान हैं. आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया का मुहावरा चरितार्थ हो रहा है.

उज्जैन जिले के फाजलपुर में रहने वाले किसान हाकम सिंह का कहना है कि इन दिनों टमाटर की खेती करने वाले किसानों को काफी दिक्कत आ रही है. उन्होंने बताया कि साल 2024 में टमाटर के दाम 15 से ₹20 किलो तक पहुंच गए थे. इसी के चलते किसानों ने इस बार बड़ी संख्या में टमाटर की पैदावार की थी. वर्तमान में टमाटर डेढ़ सौ रुपए से भी काम कैरेट पर बिक रहा है. साल 2024 में टमाटर ₹500 कैरेट तक बिक गया था. 

किसानों का दर्द!

सब्जी व्यापारी उत्सव सोलंकी के मुताबिक वर्तमान में सब्जी मंडी में टमाटर की बंपर आवक रही है. टमाटर के दाम काफी निचले स्तर पर चले गए हैं. छोटा टमाटर तो ₹2 किलो तक थोक में बिक रहा है. जबकि एक नंबर क्वालिटी का टमाटर अधिकतम ₹5 किलो तक बिक रहा है.

सब्जी व्यापारी धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, टमाटर के दाम मांग और पूर्ति के नियम अनुसार कम हैं. वर्तमान में डिमांड से ज्यादा आपूर्ति हो रही है. इसी के चलते किसानों को दाम नहीं मिल पा रहे हैं.

टमाटर की खेती में कितना खर्च आता है?
किसान पवन चौधरी के मुताबिक टमाटर की खेती में यदि कैरेट की बात की जाए तो ₹70 कैरेट का भाड़ा लग जाता है. इसके अलावा टमाटर के बीज से लेकर उसे तोड़ने तक का खर्च ₹80 प्रति कैरेट के हिसाब से आता है. इस प्रकार किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल पा रही है. पवन के मुताबिक अब भविष्य में वह कभी भी काम टमाटर की खेती नहीं करेंगे.

एमपी बीजेपी में कलह! विधायक चिंतामणि मालवीय को शो कॉज नोटिस, सरकार को घेरने पर नाराज थी पार्टी

Read more

Post a Comment

0 Comments