Tourist Submarine Sank Off Egypt Red Sea Coast 6 Feared Dead Among 44 Onboard

news image

मिस्र के लाल सागर में गुरुवार (27 मार्च) की सुबह हर्गहाडा शहर के समुद्री तट पर एक टूरिस्ट सबमरीन डूब गई. इस भयानक दुर्घटना में 6 लोगों के मरने की आशंका जताई गई है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है.

Tourist Submarine sank in the Red Sea : मिस्र के लाल सागर में हर्गहाडा शहर के समुद्री तट पर गुरुवार (27 मार्च) की सुबह में एक टूरिस्ट सबमरीन डूब गई. इस भयानक घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने की आशंका है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद करीब 29 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और चार गंभीर रूप से घायलों के साथ अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिस्र के हर्गहाडा शहर के तट पर डूबे इस टूरिस्ट सबमरीन का नाम सिंदबाद था. इस सबमरीन में करीब 44 यात्री सवार थे, जो कि समुद्री तट पर हार्बर के पास गुरुवार (27 मार्च) की सुबह में डूब गई.

घटनास्थल पर घायलों के लिए भेजी गईं 21 एंबुलेंस

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए घायलों के अस्पताल पहुंचाने के लिए 21 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. सिंदबाद सबमरीन में कुल 44 यात्री अलग-अलग देशों के नागरिक सवार थे, जो मिस्र के लाल सागर की गहराई में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने के लिए गए थे. ये टूरिस्ट सबमरीन समुद्र में 72 फीट की गहराई तक जा सकती है, लेकिन किसी अनजाने कारण की वजह से डूब गई. हालांकि, इस सबमरीन के डूबने के कारण की अभी जांच की जा रही है.

सालों में पर्यटकों को समुद्र के भीतर की यात्रा करा रहा था सिंदबाद

सिंदबाद नामक का यह टूरिस्ट सबमरीन कई सालों से पर्यटकों को समुद्र के भीतर की दुनिया की यात्रा करा रहा था. यह लाल सागर के भीतर 25 मीटर (82 फीट) की गहराई तक पर्यटकों को ले जाता था, जहां पर्यटक 500 मीटर के कोरल रिफ्स और समुद्र के अंदर की दुनिया को देख सकें.

सिंदबाद की वेबसाइट के मुताबिक, यह सबमरीन दुनिया के 14 रियल रिक्रिएशनल सबमरीन्स में से एक है, जिसे फिनलैंड में डिजाइन किया गया था. यह सबमरीन 44 यात्रियों के दो क्रू सदस्य को समुद्र के भीतर ले जाने की क्षमता रखती है.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments