Ukraine Russia Ceasefire Talks: संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच सोमवार को वार्ता तय है. रूसी सरकारी मीडिया ने बताया कि मास्को का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रियाद पहुंच गया है.
Ukraine Russia Ceasefire Talks: सऊदी अरब में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार रात रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता की. यूक्रेन ने इस वार्ता को सार्थक बताया है. अब आज अमेरिका और रूस के बीच वार्ता होनी है, हालांकि, रूस ने इस वार्ता से पहले ही इसे मुश्किल बता दिया है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या रूस को अमेरिका सहमत कर पाता है.
यूक्रेन ने क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन साल से चल रहे युद्ध को शीघ्र समाप्त करने पर जोर दे रहे हैं और उम्मीद जताई है कि रियाद में होने वाली वार्ता युद्ध को समाप्त करेगी. इस शांति वार्ता के बीच भी रूस और यूक्रेन एक-दूसरे पर हमले बेरोकटोक कर रहे हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव के नेतृत्व में यूक्रेनी टीम और अमेरिकियों के बीच बैठक रविवार देर रात समाप्त हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "चर्चा उपयोगी और सार्थक रही. हमने ऊर्जा सहित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की." उन्होंने कहा कि यूक्रेन "न्यायसंगत और स्थायी शांति" के अपने लक्ष्य को वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहा है.
0 Comments