UP Aligarh Juice Seller Become Crorepati: एक साधारण जूस विक्रेता अचानक करोड़पति बन गया, या फिर किसी बड़ी साजिश का शिकार हो गया? जानिए पूरा मामला
UP Aligarh Juice Seller Become Crorepati: रईस यूपी के अलीगढ़ में कोर्ट के पास जूस की दुकान चलाते हैं. दिन भर मेहनत करते हैं, ताकि परिवार का पेट पाल सकें, लेकिन कुछ दिन पहले इनके नाम पर 7 करोड़ 79 लाख रुपये का आयकर नोटिस आया. ये देखकर इनके होश उड़ गए. परिवार सदमे में है, मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. सवाल ये है कि क्या एक साधारण जूस विक्रेता अचानक करोड़पति बन गया, या फिर किसी बड़ी साजिश का शिकार हो गया या फिर ये आयकर विभाग की लापरवाही का नतीजा है?
0 Comments