Up Board 2025 Student Wrote Bollywood Songs Nd Love Stories In Exam Answersheet Viral 8014374#publisher=newsstand

news image

Funny Answer Sheet: हाल ही में एक स्टूडेंट की आंसर सीट धड़ल्ले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर कोई हैरानी जता रहा है, तो कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है.

UP Board Exam Answer Sheet Viral News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन की प्रक्रिया 19 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. ऐसे में परीक्षक दिन-रात कॉपी चेक करने में लगे हुए हैं, जहां उन्हें स्टूडेंट्स की ओर से लिखी गई अटपटी चीजें देखने को मिल रही है. दरअसल, ज्यादातर स्टूडेंट्स सोचते हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं को भरने से ज्यादा से ज्यादा नंबर मिल सकते हैं. इस चक्कर में वह सही उत्तर लिखने की बजाए ऐसी-ऐसी चीजें लिख दे रहे हैं, जिन्हें पढ़कर हर कोई हैरान हो जाए. हाल ही में शामली के आरके इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स की कॉपी चेक गई, जिसमें स्टूडेंट्स ने सही उत्तर की बजाय गाने और लव स्टोरी ही लिख डाली.

आंसर शीट में लिख डाला 'जादू है, नशा है' गाना (Exam Answersheet Viral)

स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि परीक्षक बिना पढ़े ही उनकी कॉपी चेक करते हैं, तो इस चक्कर में वह आंसर शीट भरने के लिए अलग- अलग तरीकों को अपनाते हैं, जिसमें गाना लिखना एक आम बात है, लेकिन यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले एक स्टूडेंट ने तो फिल्म 'जिस्म' का 'जादू है, नशा है' गाना ही लिख डाला. यही नहीं स्टूडेंट ने लता मंगेशकर का 'तू कितनी अच्छी है' गाने के बोल भी लिखे.

Post a Comment

0 Comments