Up Free Liquor Scheme On Every Bottle Crowds Gathered At Liquor Shops

news image

UP Free liquor News: यूपी शराब के इस ऑफर से बाद ब्रांडेड शराब से लेकर नॉर्मल शराब की पेटी और बोरियों मे भरकर बोतल ले जाते हुए ग्राहक नजर आ रहे हैं.

UP Free Liquor: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दारू की एक बोतल पर एक बोतल फ्री की स्कीम के चलते शराब के ठेकों पर शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. शराब प्रेमियों को इसकी जानकारी मिलते ही दुकानों पर भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल है, हर प्रकार की शराब की बोतल के साथ एक फ्री का ऑफर है और शराब खरीदने के लिए काम छोड़कर ग्राहक खरीदारी में जुट गए हैं.

वहीं मुजफ्फरनगर में फ्री शराब के ऑफर में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी लगानी पड़ी, शहर की ज्यादातर शराब की दुकानों पर ऑफर के बोर्ड लगे हैं. इसके साथ ही हापुड़ में भी  शराब की दुकानों पर एक बोतल पर एक फ्री बोतल दी जा रही है. इस सूचना पर शराब के शौकीनों की ठेकों के बाहर भारी भीड़ लग गई. शराब खरीदने के लिए शराब के शौकीन एक के ऊपर एक चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री दी जा रही है. हापुड़ के अलग-अलग स्थान पर स्थित शराब के ठेके पर इस स्कीम के तहत शराब के स्टॉक को खपाया जा रहा है. एक बोतल पर एक बोतल फ्री मिलने के बाद शराब के शौकीनों में शराब खरीदने के लिए ठेकों के बाहर मारा-मारी मची हुई है.

(खबर अपडेट की जा रही है)

'पहले लाल किले को तोड़ा जाए और फिर ताजमहल', औरंगजेब विवाद के बीच बोले AIMIM नेता

Read more

Post a Comment

0 Comments