मेरठ और औरैया हत्याकांड के बाद विवाहेत्तर संबंधों से जुड़ा ये नया मामला है, जिसमें पति ने बिना किसी लड़ाई झगड़े के पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. (पंकज कुमार गुप्ता)
मेरठ और औरैया हत्याकांड के बाद एक नया ही मामला सामने आया है. जहां दोनों मामलों में विवाहेत्तर संबंधों का अंत मर्डर और जेल पर हुआ वहीं यूपी के संतनगर में अलग ही कहानी सामने आई है. यहां एक शादीशुदा और दो बच्चों की मां को गांव के नौजवान से प्यार हुआ तो पति ने भी तुरंत दोनों की शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि जब पति को पता चला तो उसने दोनों को समझाने की कोशिश की,लेकिन पत्नी नहीं मानी उसने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है तो उसने दोनों की शादी करवा दी. जानकारी मिली है कि पति ने पत्नी को कहा कि तुम जाओ, बच्चों को मैं पालूंगा.
इस शादी के बाद बबलू और राधिका का नौ साल पुराना रिश्ता टूट गया. 2017 में बबलू की शादी बेघघाट थाना क्षेत्र के भूलन चक गांव की राधिका से हुई थी. दोनों का जीवन सुखी चल रहा था दोनों की शादी के बाद दो बच्चे (बेटा 7 साल और बेटी दो साल ) भी हुए थे.
0 Comments